News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में शुक्रवार को करीब घंटों बिजली गुल रहने के बाद शनिवार को एक बार फिर लगभग पांच घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही। गत एक सप्ताह से क्षेत्र में आए दिन दर्जन भर से अधिक अघोषित पावर कट लगने का सिलसिला जारी है। कस्बे में आए दिन घंटो बिजली गुल रहने के दौरान यहां मौजूद उपमंडल स्तर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप रहता है, क्योंकि किसी भी दफ्तर में यहां जनरेटर की व्यवस्था नहीं है।
उपमंडल के अंतर्गत आने वाले तहसील मुख्यालय नौहराधार तथा उपतहसील मुख्यालय हरिपुरधार में तो बुधवार बाद दोपहर दो बजे से शनिवार प्रातः 11 बजे तक लगभग लगातार बिजली गुल रही। तीन दिन विद्युत आपूर्ति ठप्प रहने के मुद्दे पर शनिवार को हरिपुरधार में स्थानीय लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया तथा विभाग, प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। घंटों बिजली गुल रहने से बिजली न होने से उपमंडल के दर्जन भर से अधिक अधिक जमा दो विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे नहीं चल रहे हैं, क्योंकि अधिकांश पाठशालाओं में दस मिनट से ज्यादा पावर बैकअप अथवा अच्छे यूपीएस नही है।
क्षेत्र में आए दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रहने तथा 33 केवी सबस्टेशन संगड़ाह का निर्माण कार्य पौने तीन साल से लंबित होने के लिए व्यापार मंडल संगड़ाह व क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग के प्रति नाराजगी जताई। विभाग संबंधित कनिष्ठ अभियंता विशाल ने कहा कि, शनिवार सुबह 11 से 2 बजे तक लाइन में आई खराबी को दुरुस्त करने के लिए शट-डाउन लिया था, जबकि इसके बाद मौसम खराब होने के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रही। अधिशासी अभियंता राजगढ़ व एसडीओ चाढ़ना के अनुसार 33केवी सबस्टेशन चाढ़ना व पनोग की मेन लाइन री-स्टोर की जा चुकी है।
Recent Comments