News portals सबकी खबर -(पांवटा साहिब)
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के अस्थाई बस स्टैंड पर न केवल चारों और कीचड़ फैला है बल्कि सवारियों के लिए यहां टॉयलेट प्रशासन उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है। पांवटा साहिब के अस्थाई बस स्टैंड जोकि देईजी साहिबा राम मंदिर के प्रांगण में चलाया गया है वहां पर दो माह बाद भी नगर परिषद या अन्य प्रशासन शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं करवा पाया है ।जिसके कारण महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी हर रोज झेलनी पड़ रही है इतना ही नहीं एक-एक सीट कीचड़ के बीच लोगों को आना जाना और बस पकड़ने पड़ रही है हालात बद से बदतर हैं लेकिन कोई भी देखने वाला नहीं है ।
वही पांवटा बस स्टैंड पर बाहरी राज्यों और स्थानीय लोग आ जा रहे हैं । जिसके कारण यहां पर कोरोना वायरस जैसी बीमारी के आने का भी भय बना हुआ है । परिवहन प्रशासन अस्थाई बस स्टैंड पर साफ-सफाई या सैनिटाइजर सुविधा आज उपलब्ध कराई गई है कराई गई है ।
वहीं दूसरी ओर बस स्टैंड का टाइल वर्क बेहद धीमी गति से चल रहा है यहां लोगों में बेहद रोज नजर आ रहा है । उधर, मैनेजर शेख ने कहा कि बस स्टैंड में चल रहे टाइल वर्क को अभी 10 दिन और लग सकते हैं। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ठेकेदार को एक माह का टाइम दिया था लेकिन 2 माह हो चुके हैं ठेकेदार को नोटिस भी थमाया गया है ।
Recent Comments