News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा साहिब के बाय पास बांगरण सड़क पर भेडेवाला शिव मंदिर और आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर सड़क पर फैली गंदगी से परेशान , आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को बीमारी का खतरा ,मन्दिर के इर्द गिर्द फैली गंदगी से लोग परेशान ,भेडेवाला सड़क में फैली गंदगी से आने जाने वाले वाहनों को भी परेशानी ,कई समय से है फैली हुई है यह गंदगी ।
जानकारी के अनुसार बाय पास किलोड़ सड़क पर भेडेवाला के पास मंदिर व आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर कई समय से कीचड़ ही कीचड़ फैला हुआ है । इस फैले कीचड़ से भारत स्वच्छता की धज्जियां उड़ाई जा रही है । यह क्षेत्र ग्राम पंचायत अमरकोट के अंतर्गत आता है जहाँ पर लोगो के घरों से पानी निकल कर बाहर सड़क पर फैल रहा है वही सड़क के साथ निकास नली न होने पर यह पानी वही सड़क के किनारे ठहरता है ।भेडेवाला में सड़क पर गंदगी फैलाने से सड़क के साथ आंगनबाड़ी केंद भी है जहाँ पर छोटे नन्हे बच्चे खेलते है और भोजन भी करते है । हद तो इस बात की है कि आंगनबाड़ी केंद्र की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नही उठाया। फैली गंदगी से कभी भी केंद्र में आने वाले बच्चों को बीमारी लगने का खतरा रहता है । वही केंद्र के साथ आस्था का मंदिर भी है जहाँ पर रोजना सेकड़ो लोगो का आने जाने रहता है परंतु मन्दिर के साथ इस गंदगी ने आस्था के मंदिर को छवि खराब हो रही है । भेडेवाला सड़क पर फैले कीचड़ से पैदल चलने वाले ही नही वाहन से आने जाने वाले हजारो वाहनों को यहां से गुजरते हुए काफी परेशानीयो का समान करना पड़ता है ।
उधर, अमरकोट पंचायत के प्रधान राकेश मेहरालु ने बताया कि इस समस्या को लेकर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को अवगत करा दिया है ।
Recent Comments