News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
दूरदराज में तैनात 2630 एसएमसी शिक्षकों को खाने के भी लाले
प्रदेश सरकार द्वारा करीब 8 वर्ष पूर्व दूरदराज क्षेत्रों में नियुक्त किए गए पीरियड बेस्ट एसएमसी शिक्षकों ने राज्य सरकार से उनके मामले में रिव्यू पिटिशन अथवा सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर करने की मांग की। एसएमसी शिक्षक संघ की सिरमौर इकाई के अध्यक्ष राजेश भारत, महासचिव सतीश कुमार तथा अन्य पदाधिकारियों ने यहां जारी बयान में कहा कि, इस मामले को लेकर संघ की प्रदेश इकाई का प्रतिनिधिमंडल जल्द मुख्यमंत्री से मिलेगा। उन्होंने कहा कि, एसएमसी शिक्षकों संबंधी फैसले के बाद उक्त शिक्षकों के 2630 के करीब परिवारों को रोटी के लाले पड़ गए हैं।
उन्होंने कहा कि, इस साल उक्त शिक्षकों को एक बार भी वेतन नहीं मिला है। प्रदेश व जिला सिरमौर के दूरदराज क्षेत्रों में जहां अन्य शिक्षक नौकरी करना नहीं चाहते थे, वहां एसएमसी शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं। सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा उनकी नियुक्ति की गई थी तथा सभी शिक्षक निर्धारित योग्यताएं पूरी करते हैं। बयान में उन्होंने कहा कि, अब तक एसएमसी शिक्षक बच्चों को नियमानुसार सोशल मीडिया अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से होमवर्क भेज कर लगातार सेवाएं दे रहे हैं।
Recent Comments