News portals-सबकी खबर (संगड़ाह ) सिरमौर जिला के विभिन्न विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश के बाद आज पहले दिन स्कूल खुलते ही एसएमसी शिक्षक पेनडाउन स्ट्राइक पर चले गए। स्कूल प्रबंधन समिति शिक्षक संघ की जिला सिरमौर इकाई के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा कि, प्रदेश सरकार द्वारा नियमितिकरण की मांग पूरी न किए जाने तक कक्षाओं का बहिष्कार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि, शिमला में 17 दिन के क्रमिक अनशन के बावजूद सुक्खू सरकार ने अब तक उनकी नियमितिकरण की 1 मात्र मांग नहीं मानी है, जिसके विरोध में पेन डाऊन हड़ताल की गई है। आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह सहित उपमंडल की लगभग सभी पाठशालाओं के स्कूल प्रबंधन समिति शिक्षकों ने अपने प्रधानाचार्य अथवा मुख्याध्यापकों को अनिश्चितकाल के लिए कक्षाओं के बहिष्कार की लिखित सूचना दे दी है।
एसएमसी शिक्षक अनिश्चितकालीन पेनडाउन हड़ताल पर,मांग पूरी न होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

Recent Comments