Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

आवश्यक सेवा की आड़ में 2 करोड़ रुपये के स्मैक की तस्करी, 2 गिरफ्तार

News portals-सबकी खबर (विकास नगर)

विकासनगर पुलिस ने ट्रक में सब्जी की आड़ में करोड़ों रुपये की स्मैक के साथ तस्करों को पकड़ा है जो लॉक डाउन खत्म होने के बाद खुलने वाले कॉलेजों के छात्रों और उद्योगों में काम करने वाले मजदूरों को ऊंची कीमत पर बेचने के मंसूबे से लाई जा रही थी।


पुलिस के अनुसार डीआईजी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर लॉक डाउन के दौरान आपराधिक गतिविधियों करने वालों की धरपकड़ के लिये टीम गठित की गई थी। इसी दौरान दिनांक 17-04-2020 को गठित टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग ट्रक में आवश्यक सेवा की आड़ में नम्बर दो का सामान लाने वाले है। जिस पर गठित टीम द्वारा संपूर्ण थाना क्षेत्र / सम्भावित स्थल में उक्त ट्रक की तलाशी में प्रभावी पतारसी एवं मुखबिर मामूर किये गये किंतु ट्रक का कुछ पता नहीं चल पाया। सूचना देने वाले मुखबिर को पुनः उक्त ट्रक की तलाश में लगाया गया । दिनांक 18-04-20 को पुनः टीम द्वारा सुबह से ही क्षेत्र में सुरागरसी-पतारसी की जा रही थी । इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जिस ट्रक के बारे में कल आपको बताया था वह ट्रक अभी मोदी ग्राउंड हरबर्टपुर में खड़ा है, जिसमें बैठे दोनों व्यक्ति संदिग्ध लग रहे हैं ।

इस सूचना पर गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर चैक किया तो ट्रक में पीछे हरी मिर्च के बोरे भरे मिले। ट्रक में आगे आवश्यक सेवा सब्जी का स्टीकर लगा था । पुलिस टीम को देखकर अन्दर बैठे दो व्यक्ति मौके से भागने का प्रयास करने लगे तो दोनों को घेर घोटकर मौके पर ही पकड़ लिया, सख्ती से पूछताछ करने पर पकड़े गए दोनों व्यक्ति शेरदीन व अशफाक के द्वारा बरेली से भारी मात्रा में स्मैक लाने की बात स्वीकार की। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से भारी मात्रा में स्मैक बरामद होने तथा इसमें का वाहन ट्रक में परिवहन करने पर उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत थाना विकासनगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।


अभियुक्तगणों से पूछताछ में अभियुक्त शेरदीन द्वारा बताया कि साहब मैं पूर्व में भी स्मैक तस्करी में 03 बार पकड़ा जा चुका हूँ । चूँकि लाकडाउन के समय स्थानीय एवं आसपास के क्षेत्र में बरेली से स्मैक नही आ पा रही थी और लोकल तथा आसपास के क्षेत्र में स्मैक की भारी कमी हो गयी थी तब मेरे द्वारा अब्बास से सम्पर्क किया गया और कहा गया कि किस तरह बरेली से स्मैक लायी जा सकती है तो अब्बास नें मेरा सम्पर्क ट्रक मालिक इमरान से करवाया और इमरान नें कहा कि मेरा आढत का काम है, मेरे पास ट्रक है उसमें आवश्यक सेवा का स्टीकर लगाकर सब्जी लेने के बहाने बरेली ले जाओ और स्मैक खरीदकर ले आओ, इस लायी गयी स्मैक को अभी रोककर स्कूल / कालेजों के खुलने पर इसमें पढने वाले बच्चों को एवं ओद्यौगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को ऊँचे दाम पर बेचकर हम तीनों भारी मुनाफा कमा लेंगे । इमरान नें यह भी कहा था कि मुझसे फोन पर बात मत करना अब्बास को हम इसलिए भी साथ में नही ले गये थे कि ट्रक मालिक इमरान नें कहा था कि अगर 03 आदमी ट्रक में जायेंगे तो पुलिस जगह-जगह पूछताछ करेगी । योजना के तहत हमनें बरेली जाकर आवश्यक सेवा (सब्जी) की आड़ में फतेहगंज पश्चिमी बरेली के रहने वाले मामू नाम के व्यक्ति से कुल 500 ग्राम स्मैक खरीदी एवं पुलिस – प्रशासन को चकमा देने के लिए ट्रक में मिर्च भरकर सब्जी की आड़ में स्मैक लेकर आये । हमारे बीच यह तय हुआ था कि ट्रक ड्राईवर मुझे धर्मावाला छोड़ देगा एवं स्वयं ट्रक लेकर सहारनपुर चला जायेगा और हमने ट्रक हरबर्टपुर एक ग्राउण्ड में खड़ा कर दिया । किन्तु दिनाँक 18/04/2020 की सुबह को जब हमें हरबर्टपुर से जाना था तो हमारी गाड़ी खराब हो गयी थी इंजन स्टार्ट नही हो पा रहा था । अभियुक्तगणों द्वारा यह भी बताया गया कि लाकडाउन के समय इस स्मैक की काफी अच्छी कीमत उन्हें प्राप्त होती । पूछताछ में प्रकाश में आये व्यक्तियों के विरुद्ध साक्ष्य संकलन कर एवं बरेली के तस्कर को भी विवेचना में शामिल कर गैंगस्टर एक्ट में भी कार्यवाही की जायेगी । अभियुक्तों को आज न्यायालय पेश किया जा रहा है । इस कार्य के लिये विकासनगर थाना टीम को डीआईजी की तरफ से 2500 रुपये का इनाम भी दिया गया।


गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
1- अशफाक अहमद पुत्र शकूर अहमद निवासी ताल्हापुर, थाना बिहारगढ़, जनपद सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र- 37 वर्ष।
2- शेरद्दीन पुत्र नजीरुद्दीन निवासी माजरी थाना सहसपुर, जिला देहरादून, उम्र- 52 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण*
500 gm मादक पदार्थ स्मैक, अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 02 करोड़ रुपये ।

Read Previous

20 अप्रैल से मछुआरों को मत्स्य पालन से संबंधित गतिविधियों के लिए छूट

Read Next

अभिभावक बिना अतिरिक्त शुल्क के 30 अप्रैल तक जमा करवा सकते हैं प्राइवेट स्कूलों की फीस – डॉ परुथी

error: Content is protected !!