News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
विकास खंड संगड़ाह की 44 पंचायतों में इस बार में जिला परिषद, बीडीसी व पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव में बर्फबारी बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। दरअसल गत 28 नवंबर से क्षेत्र में अब तक सात बार हिमपात हो चुका है तथा सोमवार शाम से मंगलवार सायं खबर लिखे एक बार फिर क्षेत्र में करीब 22 घंटे तक बारिश का सिलसिला जारी रहा।
मंगलवार को भी उपमंडल के ऊपरी हिस्सों तथा चूड़धार चोटी पर रुक रुककर हिमपात हुआ, हालांकि बीच-बीच में बारिश होने से चूड़धार के अलावा अन्य हिस्सों में बर्फ टिकी नहीं। मतदान के दौरान बर्फ पड़ने की सूरत में न केवल चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों व मतदाताओं की मुश्किलें बढ़ जाएगी, बल्कि पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को भी बर्फीली आफत का सामना करना पड़ेगा। विकास खंड संगड़ाह की डेढ़ दर्जन पंचायतों में दिसंबर के पहले सप्ताह से जनवरी माह के अंत तक हर साल बर्फबारी होती है। खराब मौसम को देखते हुए इस बार भी चुनाव अथवा मतदान के दौरान हिमपात की संभावना है। संबंधित एआरओ अथवा प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है।
Recent Comments