News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाला संगड़ाह-हरिपुरधार-चौपाल मार्ग खड़ाह गांव के समीप बर्फबारी के चलते गत रात्रि से गुरुवार बाद दोपहर करीब एक बजे तक बंद रहा। इस दौरान तीन निजी बसें भी इस मार्ग पर फंसी रही और यात्रियों को बर्फीली सड़क मे कईं घंटे पैदल चलना पड़ा। विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली दिउड़ी-खड़ाह पंचायत में जहां 8 इंच के करीब बर्फ बर्फबारी हुई, वहीं नौहराधार, हरिपुरधार, गत्ताधार, पिउलीलाणी व बड़याल्टा आदि स्थानों पर भी मामुली बर्फबारी हुई। बर्फ से प्रभावित इलाके मे करीब 5 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
सिरमौर की सबसे ऊंची चूड़धार पर्वत चोटी पर स्थित शिरगुल महाराज मंदिर में पिछले 2 दिनो मे बर्फ की अढ़ाई फुट के करीब परत जम चुकी है। उपरी हिस्सों मे बर्फबारी के चलते समूचा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है। उधर एसडीम संगड़ाह द्वारा चूड़धार यात्रा पर प्रतिबंध संबंधी एडवाइजरी जारी की गई है तथा लोगों से मंदिर के कपाट न खुलने तक चूड़धार न जाने को कहा गया है। इस बारे जारी आधिकारिक पत्र की प्रति तहसीलदार नौहराधार व नायब तहसीलदार हरिपुरधार सहित संबंधित अधिकारियों को भेजी जा चुकी है। गौरतलब है कि, परंपरा के अनुसार पहले हिमपात के बाद अप्रेल वैशाखी पर शिरगुल महाराज के कपाट खुलते हैं।
Recent Comments