News portals-सबकी खबर (नौहराधार )
सिरमौर जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार शाम करीब सात बजे से बर्फबारी का क्रम शुरू हुआ। मंगलवार सुबह से ही फिर से मध्यम ऊंचाई व जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में बर्फबारी शुरू हुई। खबर लिखे जाने तक चूड़धार में एक फुट ताजा हिमपात हुआ, जबकि नौहराधार व हरिपुरधार में पांच ईंच ताजा बर्फबारी दर्ज की गई। बर्फबारी से समूचा क्षेत्र एक बार फिर से ठंड की चपेट में आ गया है।
अधिकतर लोग इस बेरहम मौसम को देखकर घरों में दुबकने को मजबूर हुए। चूड़धार में अब तक 14 फुट से अधिक बर्फ जम चुकी है। भारी बर्फबारी के कारण चूड़धार मंदिर की एक मंजिल पूरी तरह से दब चुकी है। चूड़ेश्वर सेवा समिति की सराय के अलवा चूड़धार के सभी अस्थाई ढाबे पूरी तरह से अट चुके हैं। चूड़धार में 12 दिसंबर से बिजली गुल है। वहां पर पानी की लाइनें भी दिसंबर में ही जम चुकी हैं। खराब मौसम के चलते क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था एक बार फिर से चरमरा गई है। सोमवार शाम से व मंगलवार दिन भर बिजली के बार-बार गुल होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली की आंख मिचौली के अलावा क्षेत्रों में कम वोल्टेज की समस्या पैदा हो गई है, जिससे लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड से ठिठुरना पड़ रहा है। इस बर्फबारी से दो मार्ग बंद हो चुके हैं। बता दें कि चूड़धार में 14 फुट बर्फ जमने के बाद भी वहां स्थित शिरगुल मंदिर में पूजा-अर्चना जारी है।
हालांकि मंदिर जाने वाले रास्ते पूरी तरह से बर्फ में दब चुके हैं, मगर स्वामी श्यामानंद आश्रम से मंदिर तक अंदर एक गुफानुमा शैड् बनाया गया है। चूड़धार में रह रहे स्वामी कमलानंद गिरी हर रोज आश्रम से गुफा के रास्ते मंदिर में प्रवेश करके मंदिर में नियमित रूप से पूजा-अर्चना करते हैं। स्वामी ने फोन पर बताया कि चूड़धार में मंगलवार दोपहर बाद तेज बर्फबारी शुरू हुई है जिससे तापमान जमाव बिंदु से नीचे आ गया है। उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता आरके शर्मा ने बताया कि बर्फ को हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लगी हुई हैं। अभी फिलहाल कुछ किलोमीटर हरिपुरधार मंदिर तक मार्ग बंद हुए हैं। जेसीबी मशीनें बर्फ हटाने के कार्य में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि ताजा बर्फबारी से सड़कें काफी फिसलन भरी हो गई हैं इसलिए वाहन चालक ज्यादा रिस्क न लें।
ये मार्ग हुए अवरुद्ध नौहराधार-कुपवी, लवानधार-हरिपुरधार, नाहन-हरिपुरधार मार्ग बंद हो गए हैं। इसके अलावा क्षेत्र के संपर्क मार्ग भी फिसलन भरे हो चुके हंै। विभाग व प्रशासन ने वाहन चालकों को ऐहतिहात बरतने की सलाह दी है।
Recent Comments