News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल में पहाड़ो पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बिजली गरजने और आंधी चलने के आसार है । विभाग के अनुसार मंगलवार मध्य रात्रि से मैदानी इलाकों में भरी से बहुत भारी जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। मौसम विभाग ने आठ जिलों में बर्फबारी की आशंका जताई है। इनमें लाहुल-स्पीति और किन्नौर के अलावा चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, शिमला, मंडी और सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग ने इस संभावना को देखते हुए चंबा, कुल्लू, कांगड़ा और मंडी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट की संभावना जताई है। बारिश और बर्फबारी से राज्य में तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। रात का तापमान दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक खिसक सकता है, जबकि दिन के तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक अंतर की आशंका बनी हुई है।