News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल के अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई है,जिसके कारण गर्म इलाको में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है | मोसम खाराब रहने से पिछले 24 घंटो में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात भी रिकार्ड किया गया है। राज्य में पिछले तीन से चार दिनों से मौसम के खराब रहने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 12 डिग्री कम रहा है, जिससे मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। केलांग का तापमान दोबारा से -6 डिग्री पहुंच गया है, जबकि पांवटा साहिब जो कि सबसे गर्म रहा है उसका तापमान भी 27 डिग्री ही है। कोठी में 30 सेमी बर्फबारी रिकार्ड की गई है।
कल्पा में 23, मनाली में 6, जुब्बल और निचार में 2-2 सेमी बर्फबारी रिकार्ड की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में अब 25 से मौसम साफ रहेगा। 27 तक हिमाचल में मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके बाद 28 से दोबारा से मौसम करवट बदलेगा। 30 तक पहाड़ी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश, बर्फबारी की आशंका है।
कहां कितना तापमान
जिला न्यूनतम अधिकतम
शिमला 7.4 20.3
सुंदरनगर 8.0 29.2
कल्पा -1.6 09.4
धर्मशाला 9.0 21.6
ऊना 14.0 31.4
नाहन 15.3 27.7
केलांग -6.1 05.4
सोलन 7.3 27.4
मंडी 7.1 —
चंबा 10.7 26.5
हमीरपुर 11.2 29.0
Recent Comments