News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) सिरमौर District की सबसे ऊंची Churdhar peak पर छठा हिमपात होने के साथ-साथ उपमंडल संगड़ाह के नौहराधार, हरिपुरधार व गत्ताधार आदि ऊपरी इलाकों में भी आज Snowfall हुआ और उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे भी मध्यरात्रि तक रुककर बारिश व बर्फबारी का दौर जारी रहा। क्षेत्र में इस बार गत वर्षों के मुकाबले काफी कम हिमपात हुआ है और सामान्य Snowfall होने पर संगड़ाह से हरिपुरधार, गत्ताधार, चौपाल व नौहराधार की ओर जाने वाली सड़कें कईं दिनों तक बंद रहती है। अब तक NH और यहां तक कि, State Highway से भी वंचित हिमाचल 1st CM के इस विधानसभा क्षेत्र को हालांकि सरकारी स्तर पर पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के संतोषजनक प्रयास नहीं हुए, मगर इसके बावजूद गत 2 दशक से यहां हर साल यहां Snow season के दौरान आने वाले पड़ोसी राज्यों के Tourist की संख्या बढ़ती जा रही है।यहां हिमाचल के विश्वविख्यात पर्यटक स्थल मनाली व शिमला जैसी मंहगाई न होना हिमालई जंगलों की National buty सैलानियों की आमद बढ़ने का मुख्य कारण है। क्षेत्र के पर्यटन विकास के सरकारी दावे ढकोसले साबित होने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में संगड़ाह में साढ़े 8 बीघा में बनने वाला Kinkri Park 4 साल बाद भी अधूरा है, जबकि इसके लिए जारी 27 लाख में से करीब 26 लाख ₹ का Budget खर्च हो चुका है। PWD के अधिशासी अभियंता संगड़ाह में साढ़े 8 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन नौहराधार-चूड़धार Road का निर्माण कार्य प्रगति पर है। Snowfall संबंधी खबरें Social Media पर फैलते ही पड़ोसी राज्यों से काफी संख्या में पर्यटक यहां बर्फ का लुत्फ उठाने भी पंहुच रहे हैं और फिलहाल प्रशासन व पुलिस की और से बाहर से आने वाले लोगों को किसी भी तरह की सावधानी संबंधी निर्देश दिए जाना बाकी है।गौरतलब है कि, साथ लगते हरियाणा से अधिकतर युवक अथवा सामान्य परिवारों के लोग Bike पर बर्फ देखने पहुंचते हैं, जबकि बर्फीली सड़कों पर दुपहिया वाहन चलाने में Accident का अंदेशा रहता है। हिमपात के चलते उपमंडल संगड़ाह की दो दर्जन पंचायतों में विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हुई है और शुक्रवार रात कईं गांव में बत्ती गुल रही। नई सरकार द्वारा संगड़ाह में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय व SDO Electrical office बंद अथवा De-notify किए जाने के बाद से लोग यहां पहले से ज्यादा अघोषित Power Cut व कर्मचारियों के लापरवाह होने की शिकायतें भी कर रहे हैं।
Recent Comments