Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 15, 2024

12 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित शिवलिंग चोटी पर गिरे बर्फ के फाहे, पिछले सारे रिकार्ड टूटे

News portals -सबकी खबर (नौहराधार) समुद्र तल से लगभग 12 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चूड़धार की शिवलिंग चोटी पर शुक्रवार सुबह हल्का हिमपात हुआ। चूड़धार से उपर शिवलिंग पर जून माह में बर्फबारी हुई। बता दें कि इस बर्फबारी ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। इस वर्ष जून माह में बर्फ का गिरना अचंभित करने जैसा लग रहा है। बहरहाल कई शताब्दियों बाद चूड़धार में पहली बार जून महीने में हिमपात हुआ है। सुबह करीब सात बजे जब चोटी पर बर्फबारी शुरू हुई तो उस दौरान वहां का तापमान चार डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। खराब मौसम के चलते धार्मिक स्थल चूड़धार दिन भर धुंध के आगोश में समाया रहा। खराब मौसम के चलते व सुबह बर्फबारी शुरू होने के बाद चूड़धार पहुंचे 100 से अधिक श्रद्धालुओं को चूड़ेश्वर सेवा समिति के सदस्यों ने वापस भेज दिया। चूड़ेश्वर सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष व 91 वर्षीय प्रसिद्ध समाजसेवी तुलसी राम चौहान ने बताया कि 91 वर्ष के जीवन काल में चूड़धार में बर्फबारी न तो उन्होंने खुद देखी है और न ही सुना है। उनके बुजुर्गों ने भी जून महीने में चूड़धार में बर्फबारी होने के बारे में नहीं सुना था। चौहान ने बताया कि 1962 में मई महीने में चूड़धार में बर्फ गिरी थी। उसके बाद 22 मई, 2022 को 60 वर्षों के बाद चूड़धार में बर्फ गिरी थी।हैरानी की बात यह है कि इस वर्ष मई महीने में दो बार व जून महीने में शताब्दियों बाद चूड़धार में हिमपात हुआ है। मई महीने में हुई बारिश से चूड़धार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी भारी कमी आई है। चूड़ेश्वर सेवा समिति के प्रबंधक बाबूराम शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष मई महीने में मंदिर, आश्रम व चूड़ेश्वर सेवा समिति की सराय में करीब 20 हजार श्रद्धालु ठहरे थे। इस बार मई महीने में लगभग छह हजार श्रद्धालु ही चूड़धार पहुंचे। वहीं नौहराधार आदि मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्र में बेमौसमी ठंड का दौर लौट आया है जाकि हैरान कर देने वाला है। जहां आजकल गर्मी से पसीने छूटते थे वहीं ठंड से लोग अलाव, हीटर व गर्म कपड़े ओढ़े हुए हैं। उधर मौसम विभाग के निदेशक डा. एसके पॉल ने बताया कि मई महीने में अधिक वर्षा होने के कारण धर्मशाला व शिमला जैसे बड़े शहरों के अलावा प्रदेश के कई जिलों में तापमान में भारी गिरावट आई है। (एचडीएम)

Read Previous

Model School में आयोजित 2 दिवसीय जिला स्तरीय योग Olympiad मे शामिल हुए 12 Block

Read Next

एचपीपीएससी ने कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर द्वारा आयोजित परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए

error: Content is protected !!