News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला सिरमौर में एक्टिव केस फाइंडिंग (एसीएफ) अभियान के तहत अभी तक कुल आबादी का करीब 75 प्रतिशत हिस्से का सर्वे हो चूका है।
इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ आर के परुथी ने बताया की कोरोना वायरस को लेकर जिला सिरमौर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला की कुल आबादी 5,79,676 लोगों के करीब है और 09 अप्रैल 2020 तक इस अभियान के तहत 4,33,493 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है जोकि जिले की कुल आबादी का करीब 75 प्रतिशत है।
उपायुक्त ने बताया की अभियान के अंतर्गत इस दौरान जिला के धगेड़ा खंड में 80,503 और पच्छाद खंड में 92,022 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इसी प्रकार, राजपुर खंड में 1,38,724, संगड़ाह खंड में 62,183 और शिलाई खंड में 60,034 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
Recent Comments