News portals-सबकी खबर
देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण का पता लगाने के लिए 6,61,892 नमूनों की जांच की गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक तीन अगस्त को कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर में 6,61,892 नमूनों की जांच की गई और इसके साथ ही अब तक जांच किए गए नमूनों की कुल संख्या दो करोड़ से पार यानी 2,08,64,750 हो गई है। उधर, कोरोना की जांच करने वाले लैब की संख्या बढ़कर 1,356 हो गई है।
आईसीएमआर की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाले लैब की सूची में आठ नाम और जुड़ गए हैं। इनमें सरकारी लैब 917 और निजी लैब 439 हैं।
Recent Comments