न खाली सीटों पर क्रास मार्क न प्लास्टिक का कैबिन
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह में चल रही अधिकतर निजी बसों में न तो उचित सोशल डिस्टेंसिंग दिखाई दी और न ही खाली रखी जाने वाली सीटों पर क्रास के मार्क लगे दिखे। उक्त बसों में एचआरटीसी बसों की तरह चालक-परिचालकों के लिए प्लास्टिक का कैबिन भी नहीं है तथा कईं लोग बसों की कमी का हवाला देकर निर्धारित दूरी की अनदेखी कर एक-दूसरे से सटकर बैठे नजर आ रहे हैं।
पहले दो दिन जहां लोग कोरोनावायरस संक्रमण के खतरा की आंशका के चलते निजी बसों में बैठने से खुद ही परहेज करते दिखे, वहीं अब आसपास के यात्री भी इन बसों में बैठने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। बुधवार को कुछ बसों में 60 फीसदी से ज्यादा यात्री देखे गए तथा परिचालक के लिए रखी गई पहली दूसरी सीट पर भी यात्री देखे गए। इलाके में चल रही अधिकतर सरकारी बसों में हालांकि प्लास्टिक के कैबिन के साथ-साथ क्रॉस के निशान भी देखे गए, मगर एक सरकारी बस में भी क्रॉस के निशान अथवा स्टीकर बुधवार को नहीं दिखे।
आरटीओ सोना चौहान ने कहा कि, सिरमौर जिला में अधिकतर निजी बसों में खाली रखी जाने वाली सीटों पर निशान अथवा लगे हैं तथा जल्द अन्य निजी बसों में भी ऐसी व्यवस्था की जाएगी। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के अनुसार लॉक डाउन के बाद सरकार द्वारा जारी आदेशों में चालक परिचालक के लिए प्लास्टिक का कैबिन बनाने शर्त नहीं है, क्योंकि परिचालक को यात्रियों को बिठाने संबंधी व्यवस्था देखनी होती है। सभी निजी बसों को क्रास अथवा सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी स्टीकर पहुंचाएं जा रहे हैं।
Recent Comments