News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
एकल अभियान के माध्यम से भाग गतिविधि ,भाग सिरमौर अंचल श्री रेणुका जी, संच माजरा की प्रमुख प्रोमिला शर्मा के मार्गदर्शन में सामाजिक महिलाओं के द्वारा कोरोना महामारी के दौरान प्रथम पंक्ति में खड़े समस्त पुलिस विभाग के कर्मचारियों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। सर्वप्रथम एकल अभियान की बहनों ने पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर को राखी बांधकर उन्हें कोरोना काल के दौरान किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त एकल अभियान से जुड़ी महिलाओं ने थाना पुरूवाला, थाना माजरा ,व पुलिस चौकी राजवन में अपनी सेवाएं दे रहे सभी कोरोना वारियर्स को राखी बांधकर सम्मान भेंट किया।
एकल अभियान की जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद सहमंत्री जिला सिरमौर ने बताया कि एकल अभियान के तहत प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास शिक्षा ,स्वाभिमान शिक्षा के साथ साथ संस्कार शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण आयामों के बारे में समाज को संस्कारित किया जा रहा है ,जिसके लिए विश्व हिंदू परिषद व अन्य संगठनों का सहयोग सदैव मिलता रहा है।
डीएसपी वीर बहादुर ने एकल अभियान के द्वारा चलाए गए संस्कारित कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा , कि समाज को अच्छी और उत्कृष्ट दिशा में ले जाने के लिए एक अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा किसी भी तरह की मुसीबत आने पर एकल अभियान से जुड़ी सभी महिलाओ की हर संभव मदद की जाएगी ।
इस मौके पर भाग गतिविधि, भाग सिरमौर की प्रमुख प्रोमिला शर्मा सहित सोनिका, रिशु, स्नेह लता, निशी, त्रिस्ला देवी,कुलजीत, निर्मला आदि महिलाएं उपस्थित रहे।
Recent Comments