News portals- सबकी खबर (संगड़ाह) परिवहन निगम के सोलन डीपो की राजगढ़-संगड़ाह-रेणुकाजी बस रविवार के बाद सोमवार को भी तय रुट समय पर न चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार को निर्धारित समय से करीब 1 घंटा बाद साढ़े 12 बजे संगड़ाह पंहुची उक्त Bus के Driver व कंडक्टर ने यहां से 26 KM आगे Renukaji न जाने का कारण Late होना बताया। सोमवार को इस बस के चालक परिचालक ने संगड़ाह-नाहन Road पर पुलिया का काम चलना आगे न जाने का कारण बताया, हालांकि यात्रियों ने अन्य सभी बसें इस रुट पर जाने के चलते इस बहाने पर कड़ी आपत्ति जताई। गौरतलब है कि, गत दिनों जहां संगड़ाह-राजगढ़ रोड डेबर गांव के समीप 12 दिन बंद भूस्खलन से बंद रहने के चलते राजगढ़ से संगड़ाह आने वाली सोलन डीपो की दोनों Buses बंद रही, वहीं इसके बाद भी नियमित रूप से रूट पर नहीं जा रही है। करीब एक लाख की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में बसों की भारी कमी अथवा केवल दो दर्जन के करीब HRTC Buses होने के चलते यात्रियों को पहले ही परेशानी झेलनी पड़ती है और कईं बार Overloading के चलते लोगों को बसों में जगह नहीं मिलती।
यहां प्रशासन अथवा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा करीब 5 बीघा जमीन Transfer किए जाने के बावजूद पिछले करीब 3 साल से बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ और चुनावी साल में BJP विरोधी दल यह मुद्दा उठा रहे हैं। परिवहन निगम के RM सोलन शुगल सिंह ने कहा कि, सभी चालक परिचालकों को वह पहले भी निर्धारित रूट व समय पर चलने निर्देश दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि, कल से राजगढ़-रेणुकाजी Bus निर्धारित रूट अथवा रेणुकाजी तक जाएगी।
Recent Comments