News portals-सबकी खबर (शिमला)
सोलन-मीनस सड़क पर शालना के समीप ढांग से चट्टानें गिरने का सिलसिला जारी है। ढांक में काफी पहले से एक बड़ी दरार आई है। वीरवार को उस स्थान से अचानक चट्टानें गिर गईं। गनीमत यह रही कि उस समय उधर से कोई वाहन और यात्री नहीं गुजर रहा था। सड़क पर चट्टानें गिरने से सोलन-मीनस मार्ग पर करीब तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा।शालना ढांग में काफी समय पहले एक बड़ी दरार आई थी। यह दरार काफी गहरी और चौड़ी होती जा रही है। यहां पर कोई बड़ा हादसा न हो, इसके लिए क्षेत्र के लोग लंबे समय से कटिंग करने की मांग कर रहे हैं। विभाग कई बार ढांग को काटने का आश्वासन दे चुका है, लेकिन कटिंग का कार्य शुरू नहीं हुआ। इस कारण यह ढांग बार-बार दरक रही है, वहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।लोक निर्माण विभाग हरिपुरधार के कनिष्ठ अभियंता अभिषेक ने बताया कि शुक्रवार को मौके पर जाकर वे ढांग का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि पहले भी इस बारे में मंडल कार्यालय संगड़ाह को सूचित किया जा चुका है। इस बारे में वे फिर से अधिशासी अभियंता से बात करेंगे।
Recent Comments