सर्वे में प्रत्येक घर से निकलने वाला कचरे का लिया जाएगा ब्यौरा ।
News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब में स्वच्छभारत मिशन ग्रामीण के तहत चल रहे ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन का सर्वे शुरू किया गया है । इस सर्वे में मंडल की 64 पंचायतों के प्रत्येक घरों से निकलने वाला काचरे का ब्यौरा लिया जाएगा । सर्वे में हर घर से निकलने वाला कचरा जैसे
घर मे बार-बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के कचरे, कागज, थर्माकोल, दवाओं रैपर, कांच वाले कचरे आदि का ब्यौरा लेंगे । वही इस सर्वे को सफल बनाने के लिए विकास खंड की ओर से 64 पंचायतों के 64 पढ़ा लिखा बेरोजगार युवाओ को यह जिमा सौपा गया है । इस सर्वे में सरकारी कार्यालय से लेकर हर घर घर से निकलने वाला कचरे का रिकॉड लेना होगा ।
वहीं विकास खंड अधिकारी गौरव धीमान जानकारी देते हुए बताया कि जिला उपायुक्त के निर्देश के अनुसार ठोस तरल कचरा प्रबंधन का सर्वे किया जा रहा है । इस सर्वे के लिए प्रत्येक पंचायत से 1 बेरोजगार युवाओं को यह मौका दिया गया है जिस पर उन्हें निर्धारित राशि भी दी जाएगी । उन्होंने बताया कि इस सर्वे की रिपोट 9 दिसंबर तक विकास खंड कार्यालय को सौपनी होगी ताकि प्राप्त रिपोट को गूगल शीट में दर्ज कर 15 दिसंबर तक जिला उपायुक्त को भेजी जा सके ।
Recent Comments