News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
जिला सिरमौर के राजस्व विभाग में दो मामले सामने आए है। जिनमे राजस्व विभाग सवालों के घेरो में आ गया है । सूत्रों के मुताबिक जिले भर में राजस्व विभाग के कई कर्मचारी कई सालों से एक जगह पर अपना डेरा जमाए बैठे है । ऐसे में यह कर्मचारी कई सवालों के घेरे में आ रहे । आखिर यह कई वर्षो से यह एक ही जगह पर अपना डेरा क्यों बैठे है । जबकि कई अधिकारी को एक जगह पर 3 वर्ष का कार्य पूरा होने के बाद दूसरी जगह भेज दिया जाता है । क्या यह सियासती नेताओ का कमाल है जो इन कर्मचारीयो को एक जगह पर रखा जा रहा है । आखिर विभाग किसके दबाव में आकर काम कर रहे जो 20 वर्ष से अधिक होने पर भी दूसरी जगह नही भेज रहे । वही राजस्व विभाग के फील्ड कानूनगो की बात की जाए तो जिले में नाहन के नाहन -01 व पांवटा में भंगानी में ओर पच्छाद के सराहा में अपने ग्रह क्षेत्र में ही फील्ड कानूनगों तैनाद है ,जबकि कोर्ट 2012 की नोटिफिकेशन यह है प्रदेश भर में राजस्व विभाग के फील्ड कानूनगो अपने ग्रह की तहसील में तैनाद नही किए जाएंगे । ऐसे में राजस्व विभाग कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहा है । क्या राजस्व विभाग ने राजनेताओं के दबाव में आकर अपने ग्रह क्षेत्र में फील्ड कानूनगो तैनाद किए है या राजनेताओं ने अपने कोई स्वार्थ के लिए इनकी तेनादी कि गई है ।
उधर , पांवटा साहिब के तहसीलदार कपिल तोमर ने बताया कि अपने होम तहसील में फील्ड कानूनगो की तैनादी नही कर सकते , उन्होंने बताया कि उन्हें पांवटा में तहसील में कार्यभार सम्भाले हुए कुछ दिन हुए है इसलिए उन्हें इस मामले की पूरी तरह संज्ञान में नही है
वही न्यूज़ पोर्टल्स द्वारा इस मामले को लेकर एसडीएम नाहन व एसडीएम पांवटा साहिब से सम्पर्क करना चाहा ,लेकिन सम्पर्क नही हो पाया ।
Recent Comments