News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा कोरोनावायरस के चलते अनावश्यक यात्राओं पर रोक लगाए जाने तथा बाहरी राज्यों के लोगों को अपने घर जाने के निर्देश दिए जाने के बावजूद संगड़ाह में कुछ लोग आसानी से लौटने को राजी नहीं हुए। एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार द्वारा उत्तराखंड के वाहन में मौजूद लोगों को लौटने के निर्देश दिए गए, जो खुद को दो दिन पहले आया बता रहे थे। वाहन में मौजूद एक शख्स जो खुद को वकील तथा आरएसएस प्रचारक बता रहा था, एसडीएम के निर्देश देकर निकल जाने के बाद स्थानीय लोगों से लौट जाने को लेकर बहस करता दिखा।
उक्त शख्स के अनुसार वह पिछले दो दिन से यहीं रह रहा है। इस व्यक्ति ने एक प्रत्रकार द्वारा वीडियो बनाए जाने पर मोबाइल का कैमेरा बंद करने की भी कोशिश की। साथ मौजूद एक स्थानीय व्यक्ति ने कार में मौजूद दोनों लोगों को अपने घर पर ठहराने की बात कही। इसके अलावा शुक्रवार शाम निजी स्कूल के प्रिंसिपल सुनील कुमार द्वारा हरियाणा के सैलानियों की मौजूदगी की सूचना जिला सिरमौर प्रशासन को दी गई, जिसके बाद उन्हें वापस भेजा गया गया। शुक्रवार रात्रि पुलिस द्वारा कुछ समय तक वाहनों की जांच के लिए नाका भी लगाया गया। गौरतलब है कि, जनता कर्फ्यू से ठीक एक दिन पहले भी यहां पड़ोसी राज्यों के काफी लोग देखे गए, जिनमें से अधिकतर क्षेत्र में विभिन्न कामों पर लगे मजदूर थे। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने कहा कि, क्षेत्र में मौजूद सभी होटल, होम स्टे व गेस्ट हाउस के मालिक अथवा संचालकों को बाहरी राज्यों के लोगों अथवा विदेशी पर्यटकों को नहीं ठहराने के निर्देश दिए गए हैं।
Recent Comments