News portals-सबकी खबर (शिमला)
पूर्व PCC President एंव Minister रहे Kol Singh Thakur ने कहा कि, कांग्रेस का Chief Minister किसे बनाना है यह विधायक दल की राय के बाद Soniya Gandhi तय करेगी। उन्होंने Himachal मे कांग्रेस की 45 से 50 सीटें आने का दावा ठोकते हुए कहा कि, Anti incumbency अथवा सरकार विरोधी लहर के चलते यहां Record Voting हुई हैं। कौल सिंह ने कहा कि, महंगाई व बेरोजगारी से परेशान जनता ने अपना फैसला सुना दिया है।कौल की मानें तो हिमाचल में BJP महज 15 से 20 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी में internal Democracy हैं इसलिए अब तक यहां CM Face declare नहीं किया हैं। 9वीं बार जीत का दावा ठोकते हुए उन्होंने कहा कि, वह 2 बार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व 4 बार मंत्री रहने अथवा वरिष्ठता के नाते मुख्यमंत्री के दावेदार तो हैं, मगर Party चाहे तो पहली बार जीतने वाले MLA को भी CM बना सकती है।बकौल कौल सिंह ठाकुर Congress बहुमत में आने के बाद एक प्रक्रिया के तहत मुख्यमंत्री बनती है और Soniya Gandhi जो भी निर्णय करेंगी वह सबको स्वीकार होगा। उन्होंने कहा कि, बीजेपी में तानाशाही हैं और उत्तराखंड में हारे हुए MLA को भी सीएम बनाया गया। उन्होंने कहा कि, जयराम Government की 5 साल की नाकामी, महंगाई बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के खिलाफ हिमाचल की जनता ने Congress को सत्ता सौंपने के लिए भारी संख्या में मतदान किया हैं
Recent Comments