News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
साई विधा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्यामपुर का 10वीं कक्षा को परीक्षा का परिणाम बेहतरीन रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्णा राय ने बताया कि कुल 51 छात्र छात्राओं में से 33 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है, शेष विद्यार्थियों के भी अच्छे अंक है। स्कूल की मेधावी छात्रा संजना ने 649/700 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि प्राची, वीना व प्रिया दीप ने 598 -598 अंक , रितिका 592, नंदिनी ने 565, सूर्यकांत ने 566, आँचल ने 549, भूमिका 541, सोनिया ने 535, वंशिका ने 535, मीनाक्षी ने 525 वंशिका परमार ने 525 अंक प्राप्त कर परीक्षा पास की हैं। प्रधानाचार्य कृष्णा राय ने सभी स्टाफ सदस्यों, अभिभावकों व विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी…
वही, रावमापा छछेती के कार्यकारी प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने कहा कि मेधावी छात्रा पूर्वा कपूर ने 662/700(94.5 फीसदी) अंक लेकर स्कूल में कक्षा 10वी की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्रा ने कहा कि आईपीएस अधिकारी बनना चाहती है। इस सफलता का श्रेय पूर्व प्रिंसिपल डॉ. शकील अहमद व परिजनों को दिया है।
जबकि, स्कूल की मेधावी छात्रा दिया कपूर ने 637 अंक लेकर दूसरा व वंदना ने 581 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कार्यकारी प्रधानाचार्य ने सभी स्टॉफ सदस्यों, अभिभावकों व विद्यार्थियों को बधाई दी है।
Recent Comments