News portals -सबकी खबर (नाहन )
प्रदेश में नशे के खिलाफ विशेष जन जागरूकता अभियान 15 नवंबर से 15 दिसंबर, 2019 तक चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत जिला सिरमौर में जिला स्तरीय नशा निवारण जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ 15 नवंबर को नाहन के चौगान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर0के0 परुथी ने दी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के शुभारंभ अवसर पर विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 से ज्यादा छात्र छात्राएं शामिल होंगे जिनके द्वारा पूरे शहर में प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा। यह आयोजन सुबह 6ः30 बजे शुरू होगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष स्वास्थ्य कैंप और नशे से बचने के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा और आयुर्वेदिक विभाग की ओर से विशेष योगा सेशन चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस पूरे महीने के दौरान यह अभियान उपमंडल, खंड स्तर पर भी चलाया जाएगा, जिसमें लोगों को नुक्कड़ नाटक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा विशेष काउंसिल के द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह इस जन जागरूकता अभियान में शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।
Recent Comments