News portals-सबकी खबर
हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा चीन बॉर्डर पर होने वाली गतिविधि के लिए शिमला में विशेष कमांडो यूनिट स्थापित होगी। इसके साथ ही नूरपुर और कुल्लू में भी ये यूनिट स्थापित की जाएंगी। पुलिस विभाग ने इस संबंध में प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा है। धर्मशाला में डीआईजी इंटेलिजेंस आफिस स्थापित करने की भी तैयारी है। हिमाचल पुलिस चीन बॉर्डर की सुरक्षा की ओर मुख्य रूप से ध्यान दे रही है।
इसमें स्पीति में एडवांस लैंडिंग ग्राउंड और हेलीपैड बनाने का प्रस्ताव भेजा है। केंद्र सरकार ने यहां तीन हेलीपैड बनाने को मंजूरी भी दी है। इसके अलावा बॉर्डर में मोबाइल सिग्नल की व्यवस्था और बॉर्डर में तीन मुख्य सड़कें बनाने का प्रस्ताव राज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजा गया है। संजय कुंडू ने कहा चीन और भारत के बीच चल रहे विवाद के दौरान पांच आइपीएस अधिकारियों के साथ पुलिस टीमें भेजी। टीम ने 10-10 दिन तक दौरा किया। वहां पाया कि चीन बॉर्डर से सटे किन्नौर के 36 और स्पीति के 12 गांवों से लोग कूच कर रहे हैं, वहां केवल बुजुर्ग ही रह गए हैं।
Recent Comments