News portals-सबकी खबर (नाहन)
प्रदेश के जिला सिरमौर के जनपद अस्पतालों में शुक्रवार को 131 गर्भवती महिलाओं की विशेष रूप से जांच की गई। जांच के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनका मार्गदर्शन भी किया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए विभाग की ओर से हर महीने की नौ तारीख निर्धारित की गई। हर महीने की नौ तारीख को अस्पतालों की ओपीडी में गर्भधात्रि की जांच के लिए अधिमान दिया जाता है। शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज नाहन सहित स्वास्थ्य खंड धगेड़ा व अन्य खंडों के नागरिक अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। मेडिकल कॉलेज की गायनी ओपीडी में इस तरह की करीब 80 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। साथ ही स्वास्थ्य खंड धगेड़ा के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य कल्याण केंद्र धगेड़ा, पराड़ा, जमटा, कांशीवाला, धारक्यारी, शंभूवाला में 51 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।जिसके दौरान एक भारी जोखिम (हाई रिस्क) गर्भवती महिलाओं को मेडिकल कॉलेज नाहन आगामी उपचार के लिए रेफर किया गया है। इसके अलावा जिले के ददाहू, हरिपुरधार, राजगढ़, सराहां में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। उपचार के दौरान महिलाओं का हीमोग्लोबिन, मधुमेह, रक्तचाप के अलावा बच्चे की स्थिति आदि की जांच की गई।मेडिकल कॉलेज नाहन की डॉ. प्रतिभा गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को ओपीडी में 140 के करीब महिलाएं उपचार के लिए आईं। इनमें से 80 गर्भवती महिलाओं की बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन की जांच की गई। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोनीषा अग्रवाल ने बताया कि धगेड़ा स्वास्थ्य खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों में 80 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि पीएमएसएमए कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को जिले के अस्पतालों में 131 से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। उन्होंने बताया कि जिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा नहीं है, वहां ऐसी व्यवस्था का प्रयास विभाग की ओर से किया जा रहा है।
Recent Comments