News portals-सबकी खबर (हमीरपुर)
शहर में स्पीड ब्रेकर्स से वाहन चालक खासे परेशान हो गए हैं। जैसे ही वाहन स्पीड ब्रेकर्स से होकर निकलता है वैसे ही सवारियों को जोर का झटका लगने के साथ ही वाहन के पुर्जे भी आवाज करना शुरू कर देते हैं। ऐसे वाकय भी पेश आ चुके हैं जब इन स्पीड ब्रेकर्स की वजह से वाहनों के कलपुर्जों में बड़ी खराबी तक आ गई। वाहन चालक लगातार प्रशासन से यही मांग कर रहे हैं कि इन स्पीड ब्रेकर्स की ऊंचाई को कम किया जाए, ताकि इन के वाहन खटारा होने से बच सकें। वर्तमान में बस स्टैंड हमीरपुर से भोटा चौक तक ऊंचे स्पीड ब्रेकर लगाए गए हैं। हाल ही में एक स्पीड ब्रेकर पर जोर का झटका लगने के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस का पटा तक टूट गया था, जिस कारण सवारियां घंटों तक बस में बैठी ठिठुरती रहीं।
बता दें कि बस स्टैंड से लेकर भोटा चौक तक लगाए गए स्पीड ब्रेकर्स की ऊंचाई अधिक होने के चलते वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहले भी यहां तक स्पीड ब्रेकर लगे थे, लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही से वह टूट गए अब यहां नए स्पीड ब्रेकर लगाए गए हैं, जो छोटे वाहानें सहित बड़े व्हीकल के कलपुर्जे हिलाने के लिए काफी हैं।बेशक वाहन चालक स्पीड ब्रेकर के पास वाहनों की गति को बहुत कम कर लेते हैं, लेकिन फिर भी जोर का झटका लग ही जाता है। विदित रहे कि दुर्घटनाओं के अंदेशे को समाप्त करने के लिए इन स्पीड ब्रेकर्स को लगाया गया है। वाहन चालकों का कहना है कि बेशक यहां पर स्पीड ब्रेकर होने चाहिए, लेकिन इनकी ऊंचाई इतनी होनी चाहिए जिससे कि वाहनों को किसी तरह की क्षति न पहुंचे और दुर्घटनाओं का अंदेशा भी समाप्त हो जाए। वाहन चालकों अजय कुमार, मनोज कुमार, विक्रम सिंह, विजय कुमार, संजय चौहान, राजेश ठाकुर आदि ने संबंधित विभाग से मांग की है कि इन स्पीड ब्रेकर्स की ऊंचाई कम की जाए, ताकि इनके वाहन क्षतिग्रस्त होने से बचे रहें। यह वही मार्ग है जहां पर हर रोज हजारों वाहनों की आवाजाही होती है। यहां पर रात-दिन पुलिस का पहरा रहता है। बस अड्डा से लेकर भोटा चौक तक वाहनों की गति काफी धीमी रहती है, फिर भी ऊंचे स्पीड ब्रेकर से वाहनों के कलपुर्जे टूट रहे हैं।
Recent Comments