News portals-सबकी खबर (काफोटा)
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की शाखा काफोटा के द्वारा नाबार्ड द्वारा प्रायोजित डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत वोकाला पाव के गांव वोकाला में किया गया।शिविर में जानकारी देते हुए बैंक प्रबंधक श्री रवि दत्त कौशल ने बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी,जैसे कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन ऋण योजना, मुद्रा ऋण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और मुख्य आकर्षण बैंक द्वारा चलाई जा रही 5 साल में लखपति योजना के बारे में बताया।
इसके अतिरिक्त जानकारी देते हुए बताया कि आप अपना एटीएम पिन किसी के साथ समझा ना करें और ना ही एटीएम की जानकारी किसी को दे साथ ही उन्होंने विभिन्न प्राइवेट कंपनियों द्वारा चलाई जा रही लुभावनी स्कीमो से बचने के लिए कहा क्योंकि यह स्कीमें मात्र छलावा है और आम लोग इससे ठगे जा रहे हैं।इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण हृदय राम शर्मा जगत राम शर्मा गीता राम शर्मा अनीता शर्मा राधा शर्मा और बैंक अधिकारी पूजा गौतम और बबीता मौजूद रहे।
Recent Comments