News portals-सबकी खबर (शिमला)
कोविड के दो साल बाद स्कूलों में एक बार फिर से खेल गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। खेल जगत में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए यह राहत भरी खबर है। लंबे समय से छात्र इस इंतजार में थे कि कब स्कूलों में खेलों को करवाने की मंजूरी मिलेगी। शिक्षा विभाग इसकी तैयारियों में जुट गया है और इसके लिए पूरा शेड्यूल इन दिनों तैयार किया जा रहा है। अगस्त माह के बाद स्कूलों में खेल गतिविधियां शुरू हो पाएंगी।गौर रहे कि कोविड के चलते पिछले दो साल से स्कूल बंद थे और सभी तरह की गतिविधियां भी बंद कर दी गई थीं, लेकिन अब प्रदेश में कोविड की स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। ऐसे में अब खेल गतिविधियों को भी शुरू करने का फैसला किया गया है।
खासकर वे बच्चे जो खेल के क्षेत्र में अपना नाम कमाना चाहते हैं, उनके लिए यह बड़ी राहत की खबर है। इसके साथ-साथ बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ स्कूलों में स्पोट्र्स क्लब, एनएसएस में भी भाग लेना होता है, लेकिन अभी तक ये सारी गतिविधियां बंद थीं। इसी के चलते अब फैसला लिया गया है कि स्कूलों में कोविड की स्थिति सामान्य होने के बाद स्पोट्र्स एक्टिविटी को शुरू किया जाए।
Recent Comments