News portals-सबकी खबर (नाहन)
राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार परिसर में भारतीय हॉकी के महान खिला़ड़ी तथा फिरकी के जादूगर कहे जाने वाले ,मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर खेल दिवस का आयोजन हुआ।इस अवसर का आयोजन महाविद्यालय के शारीरिक विभाग द्वारा किया गया।खेल दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों के लिए पुरुष तथा महिला वर्ग में क्रॉस कंट्री, लॉन्ग जंप, हाई जंप, टग ऑफ वॉर, योग तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस उपलक्ष्य पर शिक्षक तथा गैर शिक्षक वर्ग के लिए एक विशेष टेबल टैनिस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं के अंत में कार्यकारी प्राचार्य डॉ. राजेंद्र तोमर ने सभी प्रतिभागियों तथा विधार्थियों को संबोधित करते हुए मेजर ध्यानचंद के जीवन तथा खेल भावना के आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार कार्यकारी प्राचार्य डॉ. राजेंद्र तोमर सहित सहायक प्राध्यापक . कर्म दत्त शर्मा , दीवान चंद , डॉ. विनोद कुमार, सुपरिटेंडेंट . संजीव भट्ट ,एस. एल. ए. नरेश लंबा तथा राकेश उपस्थित रहे।
Recent Comments