News portals-सबकी खबर (कफोटा) कफोटा उत्सव को लेकर बुधवार को क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा के अध्यक्ष तेपेंद्र ठुंडू की अध्यक्षता में PWD विश्राम गृह में बैठक संपन्न हुई । उपमंडल कफोटा में तेरहवीं खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन को लेकर बैठक में चर्चा की गई । बैठक में क्षेत्रीय विकास समिति द्वारा एक अक्टूबर ओर 2 अक्टूबर को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया । वही कफोटा उत्सव में होने वाली खेलकूद और सास्कृतिक प्रतियोगिता में ग्रामीण स्तर पर कबड्डी, ग्रामीण स्तर का वॉलीबॉल, एकल बैडमिंटन, बैडमिंटन डबल, बैडमिंटन u16, बैडमिंटन महिला,पहाड़ी हारूल प्रतियोगिता, के साथ साथ एकल गान ,रास नृत्य, एकल नृत्य ,शतरंज प्रतियोगिता भी की जाएगी ।क्षेत्रीय विकास समिति ने बताया कि कफोटा उत्सव में खेलकूद प्रतियोगिता का शुल्क 29 सितंबर शाम 5 बजे तक लिया जाएगा तथा शाम 7 बजे तक टाई शीट कैप्टन को भेज दी जाएगी ।उधर,क्षेत्रीय विकास समिति अध्यक्ष तेपेंद्र सिंह ठुंडू अ व चूडेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह ठुंडू ने बताया कि इस क्षेत्र के युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहेरा मौका है । इसलिए क्षेत्र के ग्रमीण स्तर पर यह प्रतियोगिता की जा रही है इसके साथ-साथ इस वर्ष क्षेत्र से खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था विशेष तौर पर की गई है ताकि बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े । वही सांकृतिक प्रतियोगिता में हाटी सांसकृतिक पर रहेगी ताकि अपना कल्चर अपनी पहचान बने रहे ।
उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से न केवल सामाजिक कुरीतियों को दूर किया जा सकता है बल्कि इससे परस्पर एकता की भावना भी मजबूत होती है। वही युवा पीढ़ी नशे से दूर और खेलों के प्रति युवाओं का मनोबल बढ़ता है ।
Recent Comments