कोरोना प्रोटोकॉल चलते नहीं होगी सांस्कृतिक संध्याएं
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
अंतर्राष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेले का आयोजन इस वर्ष 24 से 30 नवंबर, 2020 तक होगा। मेले के प्रबंधों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष रेणुकाजी विकास बोर्ड डॉ आरके परुथी ने कहा कि, कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष मेले का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा।
बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया कि मेले में शोभा यात्रा के आयोजन में न्यूनतम लोगों को सम्मिलित होने की अनुमति होगी। उन्होने कहा कि, श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी का पालन करना होगा और मास्क पहनकर रखना होगा। कोरोना महामारी के मद्देनज़र इस वर्ष सांस्कृतिक सध्याओं का आयोजन नही होगा।
उधर ,एसडीएम नाहन एवं बोर्ड के सदस्य सचिव रजनीश कुमार ने मेला-2020 के आयोजन संबंधी मदो को क्रमवार प्रस्तुत किया।
बैठक में विधायक विनय कुमार, एसडीएम संगड़ाह राहुल जैन व विकास बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी दीप राम शर्मा सहित लगभग सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।
Recent Comments