न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले गाँव सतीवाला में प्रचीन मंदिर रामदरवार में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । इस कथा का सयोंजक स्वामी भानुदत्त के चरण कमलों व मुख से किया जा रहा है । कथा वाचक के सयोजक स्वामी भानु दत्त जी ने न्यूज़ पोर्टल्स से बात करने पर बताया कि भागवत कि कथा अमृत रूपी के समान है। कथा के सुनने से आदमी का मन भव सागर से तर जाता है ।
उन्होने बताया की जो मनुष्य इस कथा का पान करता है ,वह हर पाप से छूट जाता है और उसका हिरदय निर्मल हो जाता है । सब पराणी को कथा का सार जरूर सुनना चाहिए क्यों की इस कलयुग में एक मात्र भागवत कि कथा ही है जो इंसान को इस संसार रूपी सागर से निकाल सकती है और भगवान् का बोथ करवाती है !
स्वामी भानुदत्त जी ने बताया यह कथा 18 अगस्त से ले कर 24 अगस्त तक चलेगी ! 24 अगस्त को कथा समापन पर हवन के बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया है ! स्वामी भानुदत्त जी ने न्यूज़ पोर्टल्स सबकी खबर से बात करते हुए बताया जब तक कथा चलेगी मंदिर में हर रोज भंडारे का आयोजन किया जायेगा …
Recent Comments