News portals-सबकी खबर (कुल्लू )
13050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे से होकर जनजातीय क्षेत्र लाहुल के लोगों को सुरक्षित आर-पार करवाने में कोकसर और मढ़ी बचाव चौकियों में तैनात स्टाफ फरिश्ता बना है। बता दें कि 15 नवंबर से लेकर कोकसर और मढ़ी में लाहुल के लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन ने बचाव चौकियां स्थापित की गई थीं।
अब रोहतांग दर्रा से होकर वाहनों की आवाजाही भारी बर्फबारी के कारण अगले मई महीने तक पूरी तरह से बंद हो गई है। अब हेलिकाप्टर सेवा पर ही यहां के लोग निर्भर हैं और हेलिकाप्टर की आस लगाए बैठे हैं। अब लोगों को बचाव चौकियों की सहायता नहीं मिलेगी। पिछले 41 दिनों में कई लोगों को आर-पार करने में बचाव चौकियों में तैनात टीम के सदस्यों ने सहायता प्रदान की। कोकसर चौकी में तैनात रेस्क्यू टीम के प्रभारी पवन ने बताया कि 15 नवंबर को चौकी स्थापित हुई थी। इसके बाद दोनों तरफ से आने-जाने वाले 431 लोगों को सुरक्षित आर-पार करवाया गया।
उन्होंने बताया कि लाहुल की तरफ से मनाली की ओर 15 नवंबर के बाद 58 वाहन आए। इनमें लगभग 273 लोग आए। वहीं, मनाली से लाहुल की तरफ 53 वाहन आए। जिनमें लगभग 158 लोग थे। वहीं, दोनों तरफ से 42 लोगों को पैदल सुरक्षित आर-पार करवाया। बचाव चौकियों में 18 सदस्यों की दो टीमों को तैनात कर दिया गया था। टीमों में पांच-पांच सदस्य माउंटेनियरिंग संस्थान मनाली के, दो पुलिस जवान, एक-एक मेडिकल, एक-एक जवान वायरलैस पर तैनात किया गया था। उधर, उपायुक्त लाहुल-स्पीति केके सरोच ने जानकारी देते हुए बताया कि बचाव चौकियों को बंद करने के साथ ही रोहतांग दर्रा वहानों तथा पैदल यात्रियों के लिए पूर्णतया बंद कर दिया गया है।
Recent Comments