News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
आज जहां कोरोना महामारी के दौरान निजी अस्पताल सामान्य मरीज का इलाज करने से भी कतरा रहे हैं, वहीं सरकारी अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ कोरोना पॉजीटिव का पता होने के बावजूद भी अपने फर्ज से पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसा ही उदाहरण जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा के सिविल अस्पताल अस्पताल की स्टाफ नर्स सविता ठाकुर और किरण ने पेश किया है। जिन्होंने सराहां कोविड सेंटर में दो कोरोना पॉजीटिव महिलाओ की सफल डिलिवरी कराई है।
इस समय दोनों महिला व नवजात शिशु दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ हैं। दोनों की रिपोर्ट भी अब निगेटिव आई है।सराहां में तेनाद डॉ जानकारी देते हुए बताया कि बीते सप्ताह राजगढ ओर नोराधार अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव महिलाओं को कोविड सेंटर रेफर किया गया था । डॉ ने बताया कि मोनिका पत्नी अजय को नोराधार से घर से लाई गई थी ।
वही दूसरी महिला पूनम देवी पत्नी केदार सिंह राजगढ के अस्पताल से रेफर की गयी थी । दोनों महिलाओ की सफल डिलेवरी कराई गई । उन्होंने बताया कि स्टाफ नर्सो की डियूटी कोविड सेंटर सराहां में 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक तय की गई थी । उन्होंने बताया अब वह सराहां से 45 किलोमीटर दूर वन विभाग के विश्राम गृह में 10 दिनों के लिए कोरोंटीन किए किया गया है ।
उधर, सीएमओ डॉ के के पराशर ने मां और बच्चे दोनों को बधाई दी है। साथ ही डिलीवरी करवाने वाले स्टाफ नर्स के कार्य की सराहना की है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में चाहे जैसी भी परिस्थिति आए नर्सों ने हमेशा अपने कर्तव्य को निभाना चाहिए।
Recent Comments