News portals-सबकी खबर
रोटरी क्लब ऑफ देहरादून ने आज इंडियन कैंब्रिज स्कूल में अपना वर्ष 2020-21 का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया। विशिष्ट अतिथि सहायक गवर्नर जगत बत्रा ज़ोन -14 ने अध्यक्ष एवम आने वाले बोर्ड के सदस्यों का परिचय करवाया और अगले वर्ष के अध्यक्ष पवन के अग्रवाल, सचिव पैट्रिशिया हिल्टन, कोषाध्यक्ष जोगिंदर सिंह, निदेशक रविंदर के बत्रा, मनिंदर एस जुनेजा, डॉ ए.के. श्रीवास्तव, डॉ अरुण कुमार, डॉ अनुज सिंह और क्लब ट्रेनर पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर डेविड हिल्टन को पिन लगा कर सम्मानित किया। नए बोर्ड की स्थापना से पहले पूर्व अध्यक्ष अनूप कौल ने एक सफल वर्ष के लिए सभी रोटेरियंस को धन्यवाद किया। निवर्तमान सचिव ए.के. श्रीवास्तव ने अपने कार्यकाल के दौरान सम्पन्न हुई परियोजनाओं और अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। पूर्व अध्यक्ष अनूप कौल ने उन कुछ रोटेरियन को सम्मानित किया जिन्होंने पिछले वर्ष के दौरान महत्वपूर्ण योगदान दिया। एक वार्षिक रिपोर्ट स्मारिका भी जारी की गई जिसमें पिछले वर्ष के दौरान किए गए क्लब की उपलब्धियों और परियोजनाओं का विस्तृत वर्णन है।
शाम का मुख्य आकर्षण नई अध्यक्षा नगमा फारूक द्वारा संबोधन था। उन्होंने क्लब के सदस्यों को इस आत्मविश्वासपूर्ण भूमिका और क्लब का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता में विश्वास रखने के लिए आभार जताया। उन्होंने लघु स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए बेरोजगारों को आशा प्रदान करने के उद्देश्य से एक” स्थायी परियोजना “जीवन आशा शुरू करने की घोषणा की। इस अवसर पर दो सिलाई मशीन जरूरतमंद स्त्रियों को दी गई ताकि वे मास्क एवं अन्य सामान बना कर आजीविका चला सकें। साथ ही एक दिव्यांग जन को सब्जी की दुकान खोल कर दी गई। विशिष्ट अतिथि सहायक गवर्नर जोन 14 आरटीएन जगत बत्रा ने नई टीम को बधाई दी, उन्होंने सड़क किनारे विक्रेताओं के लिए सौ बड़ी छतरियां भी प्रदान कीं, जो आने वाले दिनों में विक्रेताओं को वितरित की जाएंगी।
कार्यक्रम के अंत में नव सचिव पेट्रीशिया हिल्टन ने जुलाई माह की रिपोर्ट प्रस्तुत की और धन्यवाद प्रताव पेश किया।कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्य्क्ष डॉ अनुज सिंह ने किया जो एक प्रसिद्ध वक्ता और शिक्षाविद हैं, उन्होंने क्लब के नए महिला नेतृत्व पर एक प्रार्थना भी प्रस्तुत की। पूर्व अध्यक्ष हरदीप सिकंद, पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर डेविड हिल्टन और पूर्व अध्यक्ष तरुण भाटिया जिनका जन्मदिवस जुलाई माह में पड़ता है, उनके द्वारा केक काटना इस खूबसूरत शाम की विशेषता रही। इस स्थापना समारोह मै रोटरी देहरादून सेंट्रल के पूर्व अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज गुप्ता उपस्थित थे। श्री सैयद यासर निदेशक भारतीय कैम्ब्रिज स्कूल के लिए विशेष आभार प्रेक्षित किया गया जिन्होंने इस कार्यक्रम को सामाजिक दूरी एवम स्वच्छता मापदंडों के साथ आयोजित किया। इन के अतिरिक्त पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राकेश अग्रवाल, डी एस मान, आर के बक्शी, डॉ स्वदेश बंसल, डॉ आदित्य आर्य, संदीप अग्रवाल, हरीश शर्मा, वीना कालिया, आशा श्रीवास्तव, पुण्य बक्शी, शीतल भाटिया, सुलेखा सिंह, रचना श्रीवास्तव, नीलम अग्रवाल उपस्थित रहे एवं कई अन्य मेंबर्स वर्चुअल माध्यम से भी कार्यक्रम से जुड़े थे। कार्यक्रम के पश्चात जलपान का आयोजन किया गया।
Recent Comments