News portals-सबकी खबर (शिमला )
स्टेट सीआईडी जल्द ही महिला और बाल अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान शुरू करेगी। अभियान के लिए महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने स्टेट सीआईडी को तीन लाख रुपये दिए हैं। एडीजी सीआईडी एन. वेणुगोपाल ने बताया कि पिछले दिनों महिला और बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त कार्यशाला करवाई थी।
इसी कार्यशाला के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय और अधिकारिता निशा सिंह ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। एडीजी ने बताया कि जागरूकता अभियानों के दौरान महिला मंडल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में काम करने वाले एनजीओ की मदद ली जाएगी।
इसके अलावा शैक्षणिक संस्थानों में लेक्चर और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, एसएमएस कैंपेन, पोस्टर व नुक्कड़ नाटक, निबंध लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता कराई जाएंगी। विशेषज्ञों की मदद से बच्चों खासकर बेटियों को गुड टच और बैड टच के अलावा आत्म रक्षा को लेकर भी जागरूक किया जाएगा, साथ ही उनके परिजनों को भी जागरूक कर परिवार के अंदर होने वाले यौन शोषण, घरेलू हिंसा के प्रति जागरूक किया जाएगा।
एडीजी ने कहा कि आमतौर पर पुलिस का काम किसी अपराध के होने के बाद शुरू होता है, लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ मिलकर इस बात को भी सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे कि अपराध होने से पहले ही उसे लोगों के जागरूकता के सहयोग से रोका जा सके।
Recent Comments