News portals- सबकी खबर (कफोटा)
राज्य सहकारी बैंक कमरऊ द्वारा बल्दवा में वीरवार को वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में राज्य सहकारी बैंक कमरऊ के सह कर्मचारी तनुज कुमार ,मनीष कुमार ,और नरेश कुमार मौजूद रहे , साथ ही बैंक प्रबंधक दीपक कुमार ने भी इस शिविर कि अध्यक्षता की | इस शिविर में प्रबंधक राज्य सहकारी बैंक दीपक कुमार ने लोगों को बैंक की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया |
स्थानीय लोगो को लघु बचत, ऋण संबंधी जानकारी से अवगत करवाया । इसके अतिरिक्त उन्होंने लोगो को बैंकिंग कार्यप्रणाली से जुड़ने के लिए आग्रह किया | लोगो को डिजिटल बैंकिंग , एटीएम संबंधित फ्रोड , साईबर क्राइम , यूपीआई संबंधित बैंकिंग प्रणाली से अवगत करवाया । इस शिविर में सैकड़ो लोगो ने भाग लिया तथा बैंक सम्बंधित जानकारी हासिल की ।
इस शिविर में बल्दवा की सुषमा ,कौशल्या देवी,संगीता देवी ,छुमा देवी , सुमती देवी ,अनीता , रती देवी , नीमा , ममता देवी ,भागो देवी , अंजना ,कमलेश कुमारी ,विनीता देवी , आशा , सननीं देवी आदि ने भाग लिया | इन्होने इस शिविर में शिविर प्रबंधक राज्य सहकारी बैंक दीपक कुमार द्वारा दी गई जानकरी को प्राप्त किया |
Recent Comments