News portals-सबकी खबर (डेस्क – पांवटा साहिब ) काजल शर्मा
राज्य सहकारी बैंक व नाबार्ड के सौजन्य से राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सतौन में वित्तीय साक्षात शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुदेश कुमारी व खंड शिक्षा अधिकारी रतीराम शर्मा के द्वारा की गई ।
शिविर की शुरुआत करते हुए शाखा प्रबंधक धीरज कुमार चौहान ने विद्यालय के 11वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों को बैंक के द्वारा विभिन्न बचत योजनाएं, बचत योजना, जमा खर्च व बजट के बारे में बच्चों को अवगत करवाया, साथ ही उन्होंने बच्चों को शिक्षा संबंधित ऋण के बारे में भी अवगत करवाया । उसके बाद कार्यक्रम की रूपरेखा को आगे बढ़ाते हुए बैंक के कर्मचारी अमित भारद्वाज ने डिजिटल बैंक एटीएम संबंधित ,फ्रॉड साइबर क्राइम के बारे में बताया गया । इस शिविर में स्कूल प्रबंधक, सभी अध्यापकों सहित बच्चे व खंड शिक्षा कार्यालय के स्टाफ मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Recent Comments