News portals-सबकी खबर (कफोटा ) बुधवार को राज्य सहकारी बैंक कमरऊ शाखा ने जन सुरक्षा अभियान के तहत ग्राम पंचायत बल्दवा बोहल में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजित किया गया। शिविर में शाखा प्रबंधक दीपक कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे । उन्होंने ग्रामीणों को बैंक की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
शाखा प्रबंधक दीपक कुमार ने जन सुरक्षा योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, समेत अटल पेंशन योजना सहित सभी प्रकार की बचत और ऋण योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।उन्होंने बैंक की ओर से चलाई जा रही जमा और ऋण योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने ग्रामीणों को ऑनलाइन ठगी के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि फोन पर लॉटरी लगने, एटीएम खराब होने, बैंक खाता बंद होने, एटीएम पिन नंबर मांगने से संबंधित कोई भी मैसेज या कॉल आए तो उसे अनदेखा करें। बैंक कभी भी इस तरह की जानकारी नहीं मांगता। उन्होंने कहा कि यदि किसी के मन में शंका हो तो वह तुरंत शाखा में जाकर अपनी शंका का समाधान कर सकता है। वहीं, उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। इस मौके पर बल्दवा बोहल पंचायत के प्रधान नरेश कुमार ,व अरावली NGO के मैनजर मेहंदी देवी ,शरधा NGO से तारा देवी आदि मौजूद रहे |
Recent Comments