News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब) राज्य सहकारी बैंक की सतोंन शाखा ने ग्राम पंचायत सतोंन के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में वितीय शिविर का आयोजन किया। शिविर में बैंक के द्वारा स्कूल के बच्चो और अध्यापकों को विभिन्न ऋण योजना ,बचत योजना योजना ,साइबर फ़्रॉडके बारे में अवगत करवाया ।
उन्होंने कहा कि यदि किसी को फोन पर लाटरी लगने, एटीएम खराब होने, बैंक खाता बंद होने, एटीएम पिन नंबर मांगने से संबंधित कोई भी मैसेज या कॉल आए तो उसे अनदेखा करें। बैंक कभी भी इस तरह की जानकारी नहीं मांगता। उन्होंने कहा कि यदि किसी के मन में शंका हो तो वह तुरंत शाखा में जाकर अपनी शंका का समाधान कर सकता है। उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि बैंक से प्राप्त वित्तीय सुविधाओं का सही उपयोग करें ।
वहीं बैंक की सतोंन शाखा ने ग्रामीणों को बैंक की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं से अवगत करवाया गया। उन्होंने शिविर में मौजूद ग्रामीणों को पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई और लोन स्कीम KCC बारे विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर इस शिविर में सहकारी बैंक से लिपिक गगनदीप गुप्ता, बैंक कर्मी तपेंद्र ,अध्यापिका रेखा ,श्याम,वीना ,अंजू,विधि,और बच्चे मोजूद रहे।
राज्य सहकारी बैंक शाखा सतोंन ने स्कूल के बच्चों और अध्यापकों को किया जागरूक

Recent Comments