News portals-सबकी खबर (टिम्बी) हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की टिंबी शाखा द्वारा, NABARD के सहयोग से आज ककेनु ( कोटी उत्तरोंऊ) गांव में एक दिवसीय डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शाखा प्रबंधक पारस शर्मा ने ग्रामीणों और स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को भारत सरकार की कई योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के साथ-साथ बैंक की विभिन्न योजनाओं, जैसे महिला सशक्तिकरण ऋण योजना, सपनों का संचय योजना (छात्रों के लिए), PIGMY बचत योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, हिम स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने डिजिटल बैंकिंग के फायदों और एटीएम से संबंधित सुरक्षा सावधानियों पर भी जोर दिया, साथ ही ग्रामीणों को मोबाइल बैंकिंग के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक किया।
अंत में पारस शर्मा ने ग्रामीणों से बैंक से अधिक से अधिक जुड़ने का आग्रह किया। इस शिविर में बलबीर शर्मा,कल्याण सिंह राणा, भरत सिंह राणा, दलीप सिंह,लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह और शिव शक्ति स्वयं सहायता समूह समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
Recent Comments