News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने फिर दोहराया है कि निजी स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे। इससे अधिक फीस लेने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वीरवार को राज्य सचिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के बीच सरकार ने निजी स्कूलों को सिर्फ ट्यूशन फीस लेने को कहा था। कुछ स्कूल हाईकोर्ट गए थे। कोर्ट ने इसको लेकर गाइडलाइन दी थी।
इसका कुछ स्कूलों ने दुरुपयोग किया। अब हमने उपायुक्तों की अध्यक्षता में कमेटियां बनाई हैं। उन्होंने कहा कि करीब पांच लाख विद्यार्थी निजी स्कूलों में पढ़ते हैं। इनके प्रति हम चिंतित हैं। ट्यूशन फीस से अधिक फीस लेने का किसी स्कूल को अधिकार नहीं दिया जाएगा।
अब सख्ती की जाएगी। निजी स्कूलों को मनमानी नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा कि फीस मामले का स्थायी हल भी सरकार निकाल रही है। इसके लिए अगले साल बजट सत्र में 1997 के एक्ट में बदलाव किया जाएगा।
Recent Comments