News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश में पुनर्गठन से प्रभावित और नई पंचायतों के वोटर 19 नवंबर तक दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। राज्य चुनाव आयोग 11 दिसंबर से पहले इन पंचायतों की वोटर लिस्ट फाइनल करेगा। अभी तक चुनाव आयोग प्रदेश की साढ़े 2700 पंचायतों की मतदाता सूचियों को अंतिम रूप दे सका है। इनकी छपाई का काम भी शुरू हो चुका है।
राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण में कुल 875 पंचायतों की सूची को अंतिम रूप देना है ताकि इनकी वोटर लिस्टों के प्रकाशन का कार्य आरंभ किया जा सके। इन 875 पंचायतों में करीब चार सौ पंचायतें नई बनाई गई हैं और शेष पंचायतों पर पुनर्गठन से असर पड़ा है। इन पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करने कार्यक्रम निर्धारित किया गया।
आयोग के अधिकारी ने कहा कि वोटर लिस्ट को लेकर दावे और आपत्तियां पंजीकृत डाक से भी दर्ज कर सकेंगे। इसके बाद इन दावें और आपत्तियों को निपटाने के लिए अधिकारियों को हफ्ते का समय दिया गया है। इसके बाद सात दिन में अपील की जा सकेंगी। इन अपीलों पर सुनवाई के लिए पांच दिन का समय रहेगा।
Recent Comments