न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
रविवार को लोकसभा चुनावी के दौरान हिमाचल प्रदेश में चुनावी ड्यूटी के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई है। इस पर हिमाचल के मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों को 15-15 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
मृतकों में किन्नौर ज़िला के सपरी के विनीत कुमार, सोलन ज़िला के अर्की के देवी सिंह और कुल्लू ज़िला के मनाली के लोटराम शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार दुःख की इस घड़ी में उनके साथ है। ईश्वर से मृतकों की आत्माओं को शांति प्रदान करने औऱ शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
Recent Comments