जिला सिरमौर के विधानसभा क्षेत्र शिलाई में दूसरा विकास खण्ड कार्यालय खोलने के लिए प्रदेश सरकार को सर्वे करवाना चाहिए था, जो नही करवाया है इसलिए प्रदेश सरकार व स्थानीय भाजपा नेता कफोटा में खण्ड विकास कार्यालय न खोलने के दोषी है, सरकार व नेताओं की मनमर्जी होने पर दर्जनों पंचायतों में रोष है जिसका खामियाजा प्रदेश सरकार को चुनाव के दौरान भुगतान पड़ेगा, यह बाते पांवटा में जारी प्रेस व्यान के दौरान स्थानीय विधायक हर्ष वर्धन चौहान ने बताई है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि सरकार की शरण मे मौका पर कम्पनी कछुवा गति से कार्य रही है, जिसके कारण 23 दिनों बाद सड़क खुल पाई है, प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रदेश में किसान, बागवान, मजदूर परेशान है, महंगाई जर्म पर पहुंच गई है, युवाओं को रोजगार नही मिल रहा है, समूचे प्रदेश में माहौल बीजेपी के खिलाफ है, सरकार इतनी नीचे गिर सकती है कि नाहन अस्पताल से आउटसोर्स कर्मी की ट्रांसफर जम्मू कश्मीर करवा दी है, इससे अधिक बौखलाहट सरकार के नेताओ व अधिकारियों में और क्या हो सकती है। इसलिए प्रदेश में सभी लोग वर्तमान सरकार से दुखी है और कांग्रेस के साथ खड़े है, आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी ओर प्रदेश के लोगो को राहत प्रदान करके रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।
Recent Comments