Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 15, 2025

कोरोना की चौथी लहर से निपटने के लिए तैयारियों में जुटी प्रदेश सरकार,3,312 बेडों को रखा गया रिजर्व

News portals-सबकी खबर (शिमला)

हिमाचल सरकार कोरोना की चौथी लहर से निपटने के लिए तैयारियों में जुट गई है। सभी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में 3,312 बेडों को रिजर्व रखा गया है। 303 आईसीयू, 2,275 ऑक्सीजन सुविधा वाले और 734 सामान्य बेडों का प्रबंध किया गया है। ऑक्सीजन सुविधा वाले और आईसीयू बेडों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है। अस्पतालों में फिलहाल कोरोना के 27 मरीज भर्ती हैं। हर रोज औसत पांच से सात लोगों में कोरोना की पुष्टि हो रही है। हिमाचल सरकार ने अस्पताल प्रशासन को परिसरों में भीड़ न जुटने देने के निर्देश दिए हैं।वार्डों में भर्ती मरीजों के साथ एक तीमारदार रखने को कहा गया है। गंभीर मरीजों से किसी को भी न मिलने की हिदायत दी गई है। ओपीडी काउंटर में भी ज्यादा समय तक खड़े न रहने देने को कहा गया है। प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पंडा प्रतिदिन कोरोना को लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना के सैंपल बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं। सर्दी, खांसी, जुकाम से पीड़ित लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट करने को कहा गया है।पंडा ने कहा कि हिमाचल में स्थिति सामान्य है। केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार अस्पतालों में इंतजाम किए गए हैं। अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं की सप्लाई भेजी गई है। इसके अलावा सैनिटाइजर, मास्क आदि कोरोना से बचने के जरूरी उपकरणों की सप्लाई की गई है। उन्होंने लोगों से बूस्टर डोज लगाने की अपील भी की है।

Read Previous

27,000 से ज्यादा Facecover निशुल्क बांट चुके हैं सुरेश कुमार

Read Next

यात्रियों को खरीदनी पड़ेगी दोगुना महंगी टिकट

Most Popular

error: Content is protected !!