News portals-सबकी खबर(शिमला)
बर्फ की संभावनाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। बिजली बोर्ड कर्मचारियों को आगामी दिनों में कड़ी ड्यूटी से गुजरना होगा। उन्हें केवल आपात अवकाश ही मिल पाएंगे। प्रदेश भर के कर्मचारी मुख्यालय के संपर्क में रहेंगे और आपादा की स्थिति में तत्काल हाजिर होना होगा। बर्फबारी से पूर्व बिजली बोर्ड ने लाइनों की मरम्मत और आसपास के पेड़ों की टहनियों को काटने का काम पूरा कर लिया है। कर्मचारियों को स्नो किट बांटी गई हैं। बिजली बोर्ड ने अपने कर्मचारियों के अलावा बाहरी मदद भी ली है। कुल्लू, लाहुल-स्पीति, शिमला, किन्नौर और चंबा जिलों में इन लेबर की मदद बर्फबारी के दौरान लाइनों की मरम्मत और पोल को लगाने में किया जाएगा।
उन्हें स्टेशन छोड़कर दूर जाने की अनुमति सर्दियों के मौसम में नहीं रहेगी। खासतौर पर लाइनों में काम कर रहे कर्मचारियों पर यह आदेश लागू रहेंगे। मंडल स्तर के कर्मचारी अपने कार्य की परिधि के दायरे में ही रहेंगे और उन्हें वो ही छुट्टियां मिल पाएंगी जो अति आवश्यक होंगी। यानी आगामी दिनों में कर्मचारियों को अवकाश पर जाने के ठोस कारण बताने होंगे। बिजली बोर्ड ने यह तमाम प्रबंध बर्फबारी के खतरे से निपटने के मद्देनजर किए हैं। बिजली बोर्ड के महानिदेशक पंकज डढवाल ने बताया कि सर्दियों से निपटने के लिए बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है। कर्मचारियों को क्षेत्र में ही रहने के निर्देश दिए हैं।
Recent Comments