Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

April 2, 2025

हिमाचल में साहसिक खेलों को बढ़ावा दे रही प्रदेश सरकार: आर.एस. बाली

News portals -सबकी खबर (शिमला)  हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष आर.एस. बाली आज यहां वर्चुअल माध्यम से जिला कांगड़ा के बीड़-बिलिंग में आयोजित पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप के शुभारम्भ अवसर पर सम्मिलित हुए। मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडर को हरी झंडी दिखाकर इस आयोजन का शुभारम्भ किया।
आर.एस. बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने का संकल्प लिया है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य कर रही है। हिमाचल प्रदेश विश्व में पसंदीदा गंतव्य के रूप में प्रसिद्ध है। राज्य में अनेक मनोरम व लुभावने पर्यटक स्थल हैं। प्रदेश पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप की मेज़बानी कर रहा है जो हमारे लिए सौभाग्य की बात है। खेल प्रेमियों व प्रदेशवासियों में इस आयोजन को लेकर उत्साह देखने का मिल रहा है। 26 अक्तूबर से 2 नवम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के 186 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार प्रदेश में साहसिक खेलों को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए नए गंतव्य विकसित किए जा रहे हैं। हाल ही में शिमला ज़िला के जुन्गा में फ्लाइंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इससे पहले अप्रैल माह में भी बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप आयोजित करवाया गया था। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं प्रदेश में आयोजित करवाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया जा रहा है। निगम ने आपदा के दौरान भी अपनी प्रतिबद्धता को जिम्मेदारी से निभाया है और पर्यटकों को सुविधाएं व राहत सामग्री उपलब्ध करवाई गईं।
उन्होंने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों, बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन, पर्यटन विभाग व निगम की पूरी टीम को बधाई दी।
इस अवसर पर शिमला से प्रधान सचिव पर्यटन देवेश कुमार, निदेशक पर्यटन अमित कश्यप तथा निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। जबकि बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा सहित अन्य गणमान्य बीड़-बिलिंग में उपस्थित थे।

Read Previous

द स्कॉलर्स होम’ स्कूल में मनाया जाएगा कार्निवल

Read Next

पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई संपन्न

error: Content is protected !!